* कभी भी अपने आगे टेबल को दीवार से सटाकर न रखें , इससे मानसिक - एकाग्रता बनाए रखने में काफी दिक्कत होगी ..
* इसके ठीक विपरीत अपने पीछे कभी खाली जगह न रखें यानी अपने सर कि तरफ ठोस दीवार हो तो सर्वोत्तम है ...
* पढाई करते समय टेबल पर ताजे पानी से भरा बर्तन अपनी बायीं ओर रखें तथा इसे समय-समय पर थोडा - थोडा पीते रहें अन्यथा इसे घंटे - दो घंटे पर बदल दिया करें ! इससे आपकी स्मरण शक्ति तेज़ होगी तथा एकाग्रता में बृद्धि होगी ..
* टेबल पर यथासंभव कितावों कि संख्या कम से कम रखें ...
* टेबल-लैंप अपने बाएँ तरफ रखें ....
नोट : उपरोक्त प्रयोग पूर्णतया परीक्षित हैं , अतः इसका प्रयोग कर तुरत लाभ उठाया जा सकता है !
- आचार्य रंजन * अन्य श्रोत ***