पिछले क्रम को जारी रखते हुए आज हम बुध ग्रह से सम्बंधित परेशानियां एवं उनके निवारणार्थ अत्यंत प्रभावी टोटके का जिक्र कर रहे हैं ! इसी लेख को जारी रखते हुए हम कल ब्रहस्पति ग्रह से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे ----
बुध
* जब बुध अपनी स्थिति से अनिष्ट कर रहा हो तो कौड़ियों को जलाकर उनकी राख को उसी दिन दरिया में बहा दें या ताम्बे के पैसे में सुराख करके दरिया में डाल दें !
* आचार्य रंजन *
बुध
* जब बुध अपनी स्थिति से अनिष्ट कर रहा हो तो कौड़ियों को जलाकर उनकी राख को उसी दिन दरिया में बहा दें या ताम्बे के पैसे में सुराख करके दरिया में डाल दें !
* बुध से समबन्धित दान की वस्तु में - साबूत मूंग एवं बकरी है !
* बुध का देवता दुर्गा जी हैं , अतः इनका पूजा अर्चना करना भी लाभकर रहेगा !
* जिसका बुध अनिष्टकारी हो रहा हो तो उसकी नाक का छेदन करवाना लाभप्रद रहेगा ! इसी प्रकार अन्य उपाय में - फिटकरी से दांत साफ़ करना और लड़कियों की पूजा सेवा करना भी लाभकारी रहेगा !
* यदि बुध के अनिष्टकारी होने के कारण कोई रोग हो रहा हो तो " फोका कद्दू " ( जो हलवाई लोग मिठाई बनाने के काम में लाते है ) धर्म स्थान में दान देना चाहिए !
नोट : उपरोक्त सभी प्रयोग अनुभूत हैं , अतः इसका प्रयोग अवश्य करें !