जब गर्भ-धारण हो गया हो , तो एक चांदी की बांसुरी बनाकर कृष्ण - राधा के मंदिर में पति-पत्नी दोनों , गुरूवार के दिन चढ़ाएं तो गर्भपात नहीं होता है ! ऐसा वर्षों से लोग आजमाते आ रहे हैं !
( मैंने अभी तक इसे प्रयोग में नहीं लाया है , परन्तु इसकी जानकारी होने के बाद आप लोगो के समक्ष रखा है , प्रयोग के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देंगे ) - आचार्य रंजन , बेगुसराय ( बिहार )